अनमोल गगन मान के इस्तीफे पर हुआ बड़ा फैसला, पढ़ें अमन अरोड़ा ने क्या कहा?
Babushahi bureau
चंडीगढ़। 20 जुलाई 2025 : आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान अब राजनीति नहीं छोड़ रहीं। कुछ दिन पहले उन्होंने इस्तीफा देने और राजनीतिक जीवन से ब्रेक लेने का ऐलान किया था, लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अमन अरोड़ा ने खुद उनसे मुलाकात की और इस्तीफा नामंजूर करने की जानकारी दी। इसके बाद अनमोल गगन ने पार्टी में सक्रिय रहने का फैसला लिया।
अरोड़ा ने घर जाकर की मुलाकात, कहा- "पारिवारिक माहौल में बात हुई"
अमन अरोड़ा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा— “आज मैं अनमोल गगन मान जी से पारिवारिक माहौल में मिला। पार्टी ने उनका इस्तीफा नामंजूर किया है। हमने उनसे पार्टी और क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करते रहने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार किया।”
अनमोल का यू-टर्न, पार्टी में रहेंगी सक्रिय
बातचीत के बाद अनमोल गगन ने भी पार्टी नेतृत्व का फैसला मान लिया और कहा कि वे AAP के साथ ही रहेंगी। उन्होंने इस्तीफा वापसी पर सहमति दी और बताया कि वह अब फिर से पूरी ऊर्जा के साथ अपने क्षेत्र और संगठन के लिए काम करेंगी।
“अनमोल AAP का परिवार थीं, हैं और रहेंगी”
अमन अरोड़ा ने अपने पोस्ट में खास तौर पर यह बात दोहराई “अनमोल, अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी के परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी।”
क्या था मामला?
अनमोल गगन ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट डालते हुए राजनीति से दूरी बनाने की बात कही थी। उन्होंने कुछ व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था, जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा भी सौंप दिया था। लेकिन अब पार्टी ने उन्हें समझा-बुझाकर रोक लिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →