फेसबुक पर खिलौने खरीदना पड़ा महंगा, चंडीगढ़ निवासी से ₹42,499 की साइबर ठगी – मामला दर्ज
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 जुलाई 2025:
ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच चंडीगढ़ में एक और साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। संतोष कुमार पुत्र मेवा लाल, निवासी चंडीगढ़, से ₹42,499 की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने यह राशि फेसबुक के माध्यम से खिलौने खरीदते समय अज्ञात ठग के खाते में ट्रांसफर की थी।
यह मामला 22 मई 2025 का है, जब संतोष कुमार ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा जिसमें आकर्षक दरों पर बच्चों के खिलौने बेचने का दावा किया गया था। उन्होंने विज्ञापन में दिए गए लिंक और व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन भुगतान के लिए एक लिंक भेजा गया। भरोसे में आकर उन्होंने ₹42,499 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। लेकिन पेमेंट के बाद न तो उत्पाद भेजा गया और न ही संबंधित व्यक्ति ने दोबारा संपर्क किया।
संतोष कुमार ने जब यह महसूस किया कि उनके साथ ठगी हुई है, तो उन्होंने साइबर क्राइम थाना, चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई। उनकी शिकायत पर एफआईआर संख्या 84, भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) और 61(2) के तहत दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार, यह एक सुनियोजित साइबर अपराध का मामला है, जिसमें ठगों ने फेसबुक प्लेटफॉर्म का उपयोग कर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की तकनीकी जांच की जा रही है और फेसबुक प्रोफाइल, मोबाइल नंबर तथा बैंक खाते की जानकारी को खंगाला जा रहा है।
साइबर क्राइम सेल ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी अनजान व्यक्ति या पेज से लेन-देन करने से पहले उनकी प्रामाणिकता की पुष्टि जरूर करें। यदि कोई संदेहजनक गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल स्थानीय साइबर सेल से संपर्क करें।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। जांच जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →