बड़ा हादसा : सैलानियों से भरी नाव पलटी, 34 की मौत, 8 लापता!
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 20 जुलाई 2025 : वियतनाम से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार दोपहर यानी 19 जुलाई को यहां पर्यटकों से भरी एक बोट समुद्री तूफान की चपेट में आकर पलट गई। हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं। यह हादसा हा लोंग बे में हुआ, जो वियतनाम का एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है।
तेज़ हवाओं ने ले ली जिंदगियां
वियतनामी सरकारी मीडिया के मुताबिक, 'वंडर सी' नाम की यह बोट जब समुद्र में थी, तभी अचानक मौसम बिगड़ा और तेज़ हवाओं ने बोट को पलट दिया। उस वक्त बोट में 48 पर्यटक और 5 क्रू मेंबर सवार थे। सभी लोग वियतनाम के ही नागरिक बताए जा रहे हैं।
14 साल के लड़के को 4 घंटे बाद जिंदा निकाला गया
रेस्क्यू टीमों ने घटनास्थल से अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बचाया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि एक 14 साल का लड़का, जो बोट के अंदर फंसा हुआ था, लगभग 4 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।
राजधानी हनोई से आए थे ज़्यादातर यात्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोट में मौजूद ज़्यादातर सैलानी वियतनाम की राजधानी हनोई से आए थे। यात्रियों में करीब 20 बच्चे भी शामिल थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →