Big Breaking : Pakistan-Afghanistan सीमा पर फिर गूंजी गो*लियां!
Babushahi Bureau
कंधार/इस्लामाबाद, 6 दिसंबर, 2025 : पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा एक बार फिर जंग के मैदान में तब्दील हो गई है। शुक्रवार देर रात कंधार प्रांत के स्पिन बोलदक (Spin Boldak) जिले में डूरंड लाइन (Durand Line) पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गईं और भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
इस झड़प में हल्के हथियारों से लेकर रॉकेट और मोर्टार जैसे भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है और वे अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हो गए हैं।
ग्रेनेड हमले से भड़की चिंगारी
अफगान बॉर्डर पुलिस के प्रवक्ता अबेदुल्लाह फारूकी ने दावा किया है कि संघर्ष की शुरुआत पाकिस्तान की तरफ से हुई। उनके मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने अचानक ग्रेनेड फेंका, जबकि अफगान बल संघर्षविराम का पालन कर रहे थे। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़े जाने के बाद अफगान सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। देखते ही देखते दोनों तरफ से भारी गोलाबारी शुरू हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी फोर्सेज ने कई राउंड मोर्टार फायर किए, जो सीधे रिहायशी इलाकों में गिरे, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
शांति वार्ता फेल होने का असर?
यह झड़प ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में सऊदी अरब में दोनों पड़ोसी देशों के बीच हुई शांति वार्ता (Peace Talks) बिना किसी नतीजे के खत्म हुई थी। अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तान पर हमले शुरू करने का आरोप लगाया है। वहीं, पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि चमन सीमा पर अफगान बलों ने 'बिना उकसावे के फायरिंग' की है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
स्पिन बोलदक क्या है?
स्पिन बोलदक वह इलाका है जहां पहले भी दोनों देशों के बीच कई बार तनाव भड़क चुका है. यह व्यापार और आवाजाही के लिए एक अहम बॉर्डर पॉइंट है, लेकिन हर कुछ महीनों में यहां फायरिंग की खबरें आती रहती हैं. इस बार स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की तीव्रता ज्यादा है और सेना लगातार नागरिक इलाकों को निशाना बना रही है. झड़प किस वजह से बढ़ी, यह अभी साफ नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच डूरंड लाइन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →