Earthquake News : 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती! सहमे लोग
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/म्यांमार, 6 दिसंबर, 2025 : पड़ोसी देश म्यांमार (Myanmar) में शुक्रवार रात एक बार फिर धरती कांपने से लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रात 8 बजकर 23 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 3.3 मैग्नीट्यूड का भूकंप दर्ज किया गया। चिंता की बात यह है कि इस भूकंप का केंद्र जमीन से महज 10 किलोमीटर नीचे था, जिसे विज्ञान की भाषा में 'कम गहराई वाला भूकंप' कहा जाता है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इतनी कम गहराई पर आई हलचल सतह पर ज्यादा तबाही मचा सकती है और इसके बाद आफ्टरशॉक्स आने का खतरा भी बना रहता है।
24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती
यह एक ही दिन में दूसरी बार था जब म्यांमार की धरती डोली। इससे पहले दिन में भी इसी क्षेत्र में 3.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया था। हालांकि, वह झटका जमीन के 110 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया था। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि रात वाले भूकंप की लोकेशन 27.07 डिग्री उत्तर अक्षांश और 96.33 डिग्री पूर्व देशांतर पर थी।
कम गहराई वाला भूकंप क्यों है खतरनाक?
विशेषज्ञों के मुताबिक, कम गहराई में आने वाले भूकंप ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं। इसका कारण यह है कि इनसे निकलने वाली सीस्मिक तरंगें (Seismic Waves) अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बहुत जल्दी सतह तक पहुंच जाती हैं। ऐसे में जमीन का हिलना ज्यादा तेज होता है, जिससे इमारतों को स्ट्रक्चरल नुकसान (Structural Damage) पहुंचने और जान-माल का खतरा बढ़ जाता है। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →