Golden Temple को 8वीं बार मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Babushahi Bureau
अमृतसर, 19 जुलाई 2025: श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाली ईमेलों का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात एक और धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई, जिससे पूरे इलाके में हलचल मच गई। इस धमकी के साथ अब तक 8 ईमेल शिरोमणि कमेटी को मिल चुकी हैं।
शुभम दुबे नामक एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया
14 जुलाई से शुरू हुए इस धमकी भरे सिलसिले में पुलिस ने शुभम दुबे नामक एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया था, लेकिन इसके बावजूद धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री हरिमंदिर साहिब की सुरक्षा को और भी सख्त कर दिया है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि वे इस मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस खतरे से निपटने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही हैं।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →