Himachal Weather Update: हिमाचल में बिगड़ा मौसम, आज रविवार को बारिश और बर्फबारी के आसार; 5 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 07 दिसंबर 2025 :
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मौसम के रुख में बदलाव आया। सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्राें में बादल छाए रहे। सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज रविवार को प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। हिमाचल प्रदेश में रात और सुबह के समय तापमान में गिरावट जारी है। वहीं पर्वतीय इलाकों में पानी जमने लगा है।
ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में घना व मध्यम कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है। इससे यातायात प्रभावित होने और दृश्यता घटने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार से अगले सात दिनों तक अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।
जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में दो दिनों तक बादल आने के बाद शनिवार को मौसम साफ रहा और दिनभर धूप खिली रही। मनाली-लेह मार्ग पर सात दिसंबर तक वाहन जा सकेंगे, इसके बाद सामरिक महत्व का यह मार्ग बंद हो जाएगा।
कहां कितना रहा न्यूनतम पारा
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री, सुंदरनगर में 2.0, भुंतर में 1.5, कल्पा में -0.6, धर्मशाला में 6.0, ऊना 5.9, नाहन 10.3, सोलन 3.0, बिलासपुर में 6.5, हमीरपुर में 3.2, कुकुमसेरी में -5.6, रिकांगपियो में 2.1 और ताबो में -4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →