IND vs SA 3rd ODI: आज होगा 'करो या मरो' का मुकाबला! सीरीज जीतने उतरेगा भारत
Babushahi Bureau
विशाखापत्तनम, 6 दिसंबर, 2025 : भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेली जा रही रोमांचक वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज (शनिवार) विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, इसलिए आज का यह मैच दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' वाला निर्णायक मुकाबला होगा।
बता दे कि भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान और पुराने रिकॉर्ड के दम पर सीरीज सील करना चाहेगी, जबकि मेहमान टीम 10 साल बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने का सपना लेकर मैदान में उतरेगी। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
विशाखापत्तनम में भारत का दबदबा
इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारत ने यहां अब तक कुल 10 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 7 में जीत मिली है, जबकि सिर्फ 2 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच टाई रहा है।
यानी इस वेन्यू पर भारत का जीत प्रतिशत 70 से ज्यादा है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि भारत को यहां जीत दर्ज किए हुए 6 साल हो चुके हैं। टीम ने आखिरी बार 2019 में यहां जीत हासिल की थी, जबकि 2023 में उसे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों हार मिली थी।
दक्षिण अफ्रीका को है पहली जीत का इंतजार
दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैदान नया है क्योंकि उन्होंने यहां अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। मेहमान टीम ने यहां सिर्फ एक टेस्ट (2019) और एक टी20 (2022) मैच खेला है, इसलिए उन्हें इस वेन्यू पर अपनी पहली जीत की तलाश है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि उन्होंने हाल ही में 15 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।
छोटी बाउंड्री, रोहित-कोहली पर नजरें
क्रिकेट फैंस के लिए यह मैच बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है क्योंकि इस स्टेडियम की बाउंड्री बहुत छोटी है। ऐसे में आज मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। सबकी निगाहें एक बार फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर टिकी होंगी, जिन्होंने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
संभावित प्लेइंग-11 (Probable Playing-11)
1. भारत (India): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (KL Rahul), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
2. दक्षिण अफ्रीका (South Africa): क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।
कहां देखें मैच?
क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →