Punjab Weather : इन 8 जिलों में 'Cold Wave' का Alert जारी, पढ़ें हफ्ते भर का Update
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 6 दिसंबर, 2025 : पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) इस समय कड़ाके की शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में हैं, जिसके चलते सुबह और शाम की ठिठुरन काफी बढ़ गई है। इसी के चलते मौसम विभाग ने आज यानि कि शनिवार को राज्य के 8 जिलों में शीतलहर का 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
राजस्थान सीमा से सटे फिरोजपुर (Ferozepur), फरीदकोट, मुक्तसर (Muktsar), फाजिल्का (Fazilka), बठिंडा (Bathinda), मोगा (Moga), जालंधर (Jalandhar) और मानसा (Mansa) जिलों में आज शीतलहर चलने की संभावना है। हालांकि, राहत की बात यह है कि दिल्ली-अंबाला और अमृतसर-अंबाला हाईवे पर मौसम साफ रहने का अनुमान है।
बता दे कि पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे पारा सामान्य से 2 डिग्री नीचे लुढ़क गया है। आदमपुर (Adampur) 2 डिग्री और फरीदकोट (Faridkot) 3 डिग्री तापमान के साथ राज्य के सबसे ठंडे शहर रहे हैं।
चंडीगढ़ की हवा हुई 'जहरीली'
हैरानी की बात यह है कि ठंड के साथ-साथ राजधानी चंडीगढ़ की हवा पंजाब के शहरों के मुकाबले ज्यादा प्रदूषित हो गई है। सुबह 6 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर-22 में एक्यूआई (AQI) 222, सेक्टर-53 में 213 और सेक्टर-25 में 212 दर्ज किया गया। वहीं, पंजाब में मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) 207 एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषित रहा, जबकि खन्ना (Khanna) में 162, जालंधर में 155, लुधियाना (Ludhiana) में 151, पटियाला (Patiala) में 144 और अमृतसर (Amritsar) में 112 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।
अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले 7 दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम धुंध पड़ सकती है। अगले 3 दिनों में रात और सुबह के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →