Vande Mataram के 150 साल : Lok Sabha में आज होगी चर्चा, PM Modi करेंगे शुरुआत
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 8 दिसंबर, 2025: संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन, सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' पर एक ऐतिहासिक और विशेष चर्चा आयोजित की जा रही है। यह चर्चा राष्ट्रगीत के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दोपहर 12 बजे निचले सदन में इस चर्चा की शुरुआत करेंगे, जिसके लिए कुल 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
इस चर्चा का उद्देश्य न केवल गीत के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करना है, बल्कि आजादी की लड़ाई में इसके योगदान को भी याद करना है। वहीं, उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) में इसी मुद्दे पर मंगलवार को चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) करेंगे।
पक्ष-विपक्ष के दिग्गज रखेंगे अपनी बात
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा बुलाई गई बैठक में तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार, आज की चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे। चर्चा का समापन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन से होगा।
दूसरी तरफ, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और लोकसभा में उपनेता प्रतिपक्ष गौरव गोगोई समेत कुल आठ वक्ता अपनी पार्टी का पक्ष रखेंगे।
बंगाल चुनाव और एकता का संदेश
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, संसद में इस चर्चा को कराने की पांच बड़ी वजहें हैं।
1. राष्ट्रीय एकता: सरकार इसके जरिए देश में राष्ट्रभावना और सांस्कृतिक गौरव का संदेश देना चाहती है।
2. बंगाल कनेक्शन: चूंकि वंदे मातरम का जन्म बंगाल से हुआ है और अगले साल वहां चुनाव होने हैं, इसलिए सरकार इस भावनात्मक मुद्दे के जरिए वहां एक सकारात्मक माहौल बनाना चाहती है।
3. इतिहास की याद: सरकार का मकसद बंगाल विभाजन (1905) के खिलाफ हुए आंदोलनों और स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की भूमिका को फिर से जीवंत करना है।
150 साल का सफर
बंकिम चंद्र चटर्जी (Bankim Chandra Chatterjee) द्वारा रचित यह गीत पहली बार 7 नवंबर 1875 को 'बंगदर्शन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ था और बाद में 1882 में उनके उपन्यास 'आनंदमठ' (Anandamath) का हिस्सा बना। 24 जनवरी 1950 को भारत सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →