मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे जुलाना, महाराजा अग्रसेन धर्मशाला का किया उद्घाटन, रेखा गुप्ता के साथ साझा किया मंच
बाबूशाही ब्यूरो
जींद/जुलाना, 19 जुलाई 2025:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज जींद जिले के जुलाना कस्बे में नव-निर्मित महाराजा अग्रसेन धर्मशाला का उद्घाटन किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक रामकुमार गौतम और रणधीर पनिहार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को बताया प्रेरणा स्रोत
मुख्यमंत्री सैनी ने अपने संबोधन में कहा,
"महाराजा अग्रसेन ने समाज को एक नई दिशा दी। वे सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। उन्होंने 'एक ईंट, एक रुपया' की शुरुआत करके समाजवाद की मजबूत नींव रखी। वे राजधर्म निभाने वाले और न्याय के प्रतीक थे।"
उन्होंने भरोसा जताया कि महाराजा अग्रसेन धर्मशाला, समाजसेवा का केंद्र बनेगी और सभी वर्गों को इससे लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने धर्मशाला ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान समाजहित में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
रेखा गुप्ता को दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा:
"रेखा जी का जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है। वे साधारण परिवार से आईं और ऊँचाइयों तक पहुंचीं। यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच के कारण, जिसमें साधारण व्यक्ति को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।"
उन्होंने कहा कि हरियाणा और दिल्ली मिलकर विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
विकास के नए प्रतिमान
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा,
"2014 के बाद से भारत ने तेज़ी से विकास किया है। आज हम 11वें से चौथे स्थान पर आ गए हैं और जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा। पहले की सरकारों में एजेंडा चलता था, लेकिन मोदी जी ने उस सोच को बदला है।"
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नंदी गौशाला और महाराजा अग्रसेन धर्मशाला के लिए ₹31 लाख की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।
रेखा गुप्ता ने जताया भावनात्मक जुड़ाव
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंच से बोलते हुए कहा,
"जुलाना और नंदगढ़ से मेरा विशेष नाता है। यहां आकर बचपन की यादें ताजा हो गईं। हम सभी महाराजा अग्रसेन के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में समानता और न्याय का संदेश फैला रहे हैं।"
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि बीजेपी नेतृत्व ही ऐसा मंच देता है जहाँ एक साधारण व्यक्ति भी नेतृत्व तक पहुँच सकता है।
कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने मिलकर पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया। धर्मशाला का उद्घाटन कार्यक्रम धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक एकता का प्रतीक बन गया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →