सारंगपुर थाना प्रभारी के रूप में मिनी भारद्वाज का गर्मजोशी से स्वागत, क्षेत्रवासियों ने जताई उम्मीदें
धनास मस्जिद के प्रधान, बालाजी मित्र मंडल व युवा कांग्रेस टीम रही मौजूद
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 20 जुलाई 2025: पुलिस स्टेशन सारंगपुर की नई थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त हुईं इंस्पेक्टर मिनी भारद्वाज का क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और संगठनों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उन्हें सम्मानपूर्वक शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की अपेक्षा जताई।
धनास मस्जिद के प्रधान, श्री बालाजी मित्र मंडल के अध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस की टीम और धनास क्षेत्र के अन्य प्रमुख लोग इस मौके पर उपस्थित रहे। सभी ने विश्वास जताया कि इंस्पेक्टर भारद्वाज संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।
एक स्थानीय प्रतिनिधि ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि भारद्वाज के नेतृत्व में थाना सारंगपुर क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।"
अंत में उपस्थित लोगों ने उनके सफल और सम्मानजनक कार्यकाल की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे हमेशा अपने कर्तव्य पथ पर अडिग और सफल रहें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →