HPUJ President : NUJI : जोगिंद्र देव बने हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष, सुनील शर्मा कोषाध्यक्ष
बाबूशाही ब्यूरो
श्री नयना देवी जी (बिलासपुर), 20 जुलाई 2025 : नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट इंडिया से संबंध HPUJ के आदिवासी चुनाव रविवार को श्री नैना देवी जी स्थित मातृ आंचल में संपर्क हुए। इसमें सर्वसम्मति से ऊना जिला से वरिष्ठ पत्रकार जोगेंद्र देव आर्य को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने जोगेंद्र आर्य के नाम की घोषणा की। आर्य की नई टीम में वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा को कोषाध्यक्ष की कमान सौंप गई।
वहीं संगठन के सभी सदस्यों की सहमति से वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को पुनः संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया जबकि संगठन में कार्य भावना और निष्ठा को देखते हुए डॉक्टर किशोर ठाकुर को फिर से एचपीयूजे का महामंत्री बनाया गया। इस मौके पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रणेश राणा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शशिभूषण पुरोहित व सुमित शर्मा सहित बचित्र पटियाल, विक्रम ठाकुर, मोहन कपूर, रंगारंग सिंह आदि मौजूद रहे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →