Tricity में Cab Drivers का 'हल्ला बोल'! Sector-17 में 'महा-प्रदर्शन', जानें क्या है पूरा मामला
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 4 नवंबर, 2025 : चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला (Tricity) में आज (मंगलवार) को कैब (Cab) से सफर करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कम किराए और प्रशासन की नीतियों से नाराज सैकड़ों कैब चालक (Cab Drivers) आज हड़ताल (strike) पर चले गए हैं।
गुस्साए चालकों ने सेक्टर-17 ग्राउंड में इकट्ठा होकर चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
₹15/Km रेट से गुजारा मुश्किल
ट्राई सिटी कैब यूनियन के प्रेसिडेंट (President) अमनदीप सिंह ने बताया कि उनकी नाराजगी की मुख्य वजहें क्या हैं
1. 'White Plate' गाड़ियां बन रहीं मुसीबत : हड़ताली चालकों ने आरोप लगाया कि शहर में "सफेद प्लेट" (white plate) वाली (निजी) गाड़ियां धड़ल्ले से विभिन्न ऐप कंपनियों (app companies) के जरिए गैरकानूनी रूप से कैब सेवा में चल रही हैं। इससे वैध (legal) कैब चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
2. कम किराया: उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पिछले चार महीनों से किराया ₹15 प्रति किलोमीटर तय किया हुआ है, जो आज की महंगाई में बहुत कम है।
3. बढ़ता खर्च: प्रेसिडेंट अमनदीप ने कहा, "आज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम आसमान छू रहे हैं, घर-गृहस्थी का सामान महंगा हो गया है... इतनी कम दर में हम चालक न तो वाहन का खर्च निकाल पा रहे हैं, न ही परिवार का गुजारा चल रहा है।"
4. पॉलिसी लागू नहीं: चालकों का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 2026 की जो नई पॉलिसी (New Policy 2026) तैयार की गई थी, उसे आज तक लागू नहीं किया गया है।
चेतावनी: "मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा"
यूनियन ने प्रशासन से इन सफेद प्लेट वाली गाड़ियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। चालकों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, उनका यह धरना अनिश्चितकाल (indefinitely) तक जारी रहेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →