IndiGo Crisis: हवाई अड्डों पर यात्रियों का बुरा हाल! घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली फ्लाइट, सुनाई आपबीती
Babushahi Bureau
जोधपुर, 6 दिसंबर, 2025 : देश भर में इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस की उड़ानों में हो रही लगातार देरी और रद्दीकरण ने यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। जोधपुर (Jodhpur) से लेकर ओडिशा (Odisha) तक हवाई अड्डों पर अफरातफरी का माहौल है, जहां यात्री घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। जोधपुर एयरपोर्ट पर फंसे एक यात्री ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि वह सुबह से वहां खड़ा है, लेकिन एयरलाइन की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
"शाम तक पहुंचना था, अब कोई सुन नहीं रहा"
जोधपुर एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री को बेंगलुरु (Bengaluru) जाना था। उसने बताया, "हम सुबह से यहां खड़े हैं। मुझे शाम तक जरूरी काम से बेंगलुरु पहुंचना है, लेकिन इंडिगो का कोई भी कर्मचारी जवाब नहीं दे रहा है। मैं बहुत चिंतित हूं।" यह हाल सिर्फ जोधपुर का नहीं है, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी यात्री इसी तरह परेशान हैं।
वियतनाम की फ्लाइट छूटी, महिला यात्री का फूटा गुस्सा
ओडिशा के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Biju Patnaik International Airport) पर भी एक महिला यात्री को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उसने बताया कि उसकी 5 दिसंबर को भुवनेश्वर (Bhubaneswar) से बेंगलुरु की फ्लाइट थी, जहां से उसे आगे वियतनाम (Vietnam) जाना था।
वह तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस पूछती रही, लेकिन स्टाफ ने हाथ खड़े कर दिए। उसने कहा, "यहां सिर्फ एक स्टाफ मेंबर है और उसके पास कोई समाधान नहीं है। सड़क मार्ग से जाने में 25-26 घंटे लगते हैं, इसलिए हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है।"
बुजुर्गों का रखा जाएगा खास ख्याल
सरकार ने स्पष्ट किया है कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें लाउंज एक्सेस (Lounge Access) दिया जाएगा। साथ ही, विलंबित उड़ानों के यात्रियों को जलपान और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मंत्रालय में बना 24x7 कंट्रोल रूम (Control Room) स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →