Flight Cancel की एक मजबूरी ऐसी भी..अपनी ही शादी की Reception Party में Online शामिल हुए दूल्हा-दुल्हन!
Babushahi Bureau
हुबली/बेंगलुरु, 6 दिसंबर, 2025 : कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubballi) से एक बेहद अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित जोड़े को अपनी ही शादी के रिसेप्शन में ऑनलाइन शामिल होना पड़ा। जी हाँ, अपने बिल्कुल सही पढ़ा - दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की फ्लाइट अचानक रद्द होने के कारण दूल्हा और दुल्हन समय पर वेन्यू तक नहीं पहुंच सके। मजबूरी में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी रिसेप्शन पार्टी अटेंड की, जबकि मेहमान वेन्यू पर उनका इंतजार करते रहे। यह घटना इंडिगो के चल रहे परिचालन संकट का एक और उदाहरण है।
गुजरात भवन में था कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, दूल्हा संग्राम दास ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले हैं, जबकि दुल्हन मेधा क्षीरसागर हुबली की निवासी हैं। दोनों बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनकी शादी 23 नवंबर को भुवनेश्वर में हो चुकी थी और बुधवार को हुबली के गुजरात भवन (Gujarat Bhavan) में रिसेप्शन रखा गया था।
फ्लाइट कैंसिल, स्क्रीन पर आए नजर
रिसेप्शन के लिए कपल को फ्लाइट से हुबली पहुंचना था, लेकिन ऐन मौके पर इंडिगो ने उड़ान रद्द कर दी। सड़क मार्ग से जाने का समय नहीं बचा था, इसलिए दूल्हा-दुल्हन बेंगलुरु में ही फंस गए। हारकर उन्होंने तकनीक का सहारा लिया और रिसेप्शन हॉल में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई, जिसके जरिए वे मेहमानों से रूबरू हुए।
परिवार और रिश्तेदारों ने स्क्रीन पर ही उन्हें आशीर्वाद दिया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →