AAP विधायक पर रैली के दौरान फेंका गया जूता! पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
जामनगर, 6 दिसंबर, 2025 : गुजरात के जामनगर में शनिवार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party - AAP) की एक रैली के दौरान उस वक्त भारी हंगामा हो गया, जब भीड़ में मौजूद एक शख्स ने अचानक आप विधायक गोपाल इटालिया (Gopal Italia) पर जूता फेंक दिया। इस घटना के तुरंत बाद रैली स्थल पर अफरातफरी मच गई। जूता फेंकते ही मंच पर मौजूद एक महिला ने आव देखा न ताव, वह सीधे नीचे कूद गई और बाकी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आरोपी को दबोच लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई।
वीडियो में कैद हुआ पूरा ड्रामा
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जूता फेंके जाने के बाद वहां किस तरह का माहौल बन गया। आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने आरोपी को घेर लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन भीड़ का गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस को आरोपी को छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
केजरीवाल ने बताया 'साजिश'
इस हमले पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि गुजरात में AAP की बढ़ती लोकप्रियता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों को हिला कर रख दिया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जामनगर में उनके लोकप्रिय नेता गोपाल इटालिया पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि हम सवाल बीजेपी की नाकामियों पर उठाते हैं, लेकिन दर्द कांग्रेस को हो रहा है, जो यह साबित करता है कि अब दोनों पार्टियां एकजुट होकर आप के खिलाफ लड़ रही हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →