IND vs SA 3rd ODI: हो गया Toss, जानें कौन करेगी बल्लेबाजी और कौन गेंदबाजी?
Babushahi Bureau
विशाखापत्तनम, 6 दिसंबर, 2025 : भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में शुरू हो चुका है। इस 'करो या मरो' के मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
खास बात यह है कि टीम इंडिया ने पूरे 20 वनडे मैचों के लंबे इंतजार के बाद आज टॉस जीता है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, इसलिए आज जो भी टीम जीतेगी, सीरीज उसी के नाम होगी।
प्लेइंग-11 में हुए अहम बदलाव
टॉस के वक्त कप्तान राहुल ने टीम में एक बड़े बदलाव की जानकारी दी। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। व
हीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। चोट के कारण नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) और टोनी डी जॉर्जी (Tony de Zorzi) बाहर हो गए हैं, उनकी जगह रायन रिकेल्टन (Ryan Rickelton) और ओटनील बार्टमैन (Ottneil Baartman) की वापसी हुई है।
कोहली के निशाने पर 'हैट्रिक सेंचुरी'
आज के मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी हैं। रांची और रायपुर में शतक जड़ने के बाद कोहली के पास आज वनडे में शतकों की हैट्रिक (Hat-trick of Centuries) लगाने का सुनहरा मौका है।
अगर वह आज शतक बनाते हैं, तो वह बाबर आजम (Babar Azam) के बाद वनडे में दो बार यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली 2018 में भी ऐसा कर चुके हैं। विशाखापत्तनम का यह मैदान कोहली को खूब रास आता है, यहां उन्होंने 7 मैचों में 97.83 के औसत से 585 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं।
भारत के पास 9वीं सीरीज जीतने का मौका
आंकड़ों के लिहाज से भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों देशों के बीच अब तक 15 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से 8 भारत ने और 6 दक्षिण अफ्रीका ने जीती हैं, जबकि एक ड्रॉ रही थी। अगर भारत आज जीतता है, तो यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी 9वीं सीरीज जीत होगी। वहीं, 2023 में खेली गई आखिरी सीरीज भी भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →