उत्तराखंड हादसे पर PM Modi का बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा
Babushahi Bureau
16 July 2025 : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है और साथ ही पीएम राहत कोष (PMNRF) से पीड़ितों की मदद का बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्होंने शोक संदेश में कहा, "दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंगलवार को X (ट्विटर) के माध्यम से साझा की।
हादसे में गई 8 जानें, 13 यात्रियों को ले जा रहा था वाहन
यह दर्दनाक हादसा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी कस्बे में उस समय हुआ जब 13 यात्रियों से भरा एक वाहन सुनी पुल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
बचाव अभियान जारी, मौके पर प्रशासन मुस्तैद
पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, “हादसा सुनी पुल के पास हुआ। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। दुर्घटना में 8 की मौत हो चुकी है, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।” पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं कि घायलों को समय पर और उचित इलाज मिले। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
शोक में डूबा क्षेत्र
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से शवों की पहचान की जा रही है और परिवारों को सूचना दी जा रही है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →