मजीठा शराब कांड मामले मे सुरजीत सिंह रखड़ा ने जताया दुख
महक अरोड़ा
13 मई 2025 : पंजाब के मजीठा इलाके में ज़हरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत और कई अन्य की हालत गंभीर होने के बाद, पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा और सरदार परमिंदर सिंह ढींडसा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने कहा कि अगर संगरूर में हुई शराब कांड से सबक लिया गया होता, तो मजीठा में यह दर्दनाक घटना नहीं होती।
रक्कड़ा और ढींडसा ने कहा कि कांग्रस सरकार के समय से ही शराब माफिया का नेटवर्क फैलता जा रहा था और भगवंत मान की सरकार में यह माफिया और मजबूत हुआ है। रक्कड़ा ने कहा, "अगर संगरूर कांड के बाद सख्त कदम उठाए जाते तो यह हादसा टाला जा सकता था।"
"शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई जरूरी" – ढींडसा
ढींडसा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "यह पंजाब की बदकिस्मती है कि हर साल शराब माफिया सैकड़ों जानें ले रहा है, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।" उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की कि माफिया के खिलाफ अब ठोस कार्रवाई की जाए।
"पंजाब में तख्तापलट का खतरा"
ढींडसा ने कहा कि पंजाब में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण लोग "युद्ध आप" की तरह आंदोलन करने का सोच रहे हैं।
मुआवजा की मांग
रक्कड़ा और ढींडसा ने मृतकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की और मामले की समयबद्ध मजिस्ट्रेट जांच की अपील की। यह घटना राज्य में शराब माफिया के बढ़ते प्रभाव को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करती है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →