Kiara Advani और Sidharth Malhotra बने पैरेंट्स, घर में गूंजी नन्ही परी की किलकारियां
Babushahi Bureau
16 July 2025 : बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में शुमार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब माता-पिता बन गए हैं। कपल ने अपने पहले बच्चे के रूप में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। यह खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। गौरतलब है कि फरवरी 2025 में कियारा और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर के साथ प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी, जिसमें दोनों ने नन्हे मोजे हाथ में पकड़े हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की थी।
फिल्मी सेट से रियल लाइफ तक का सफर
सिद्धार्थ और कियारा की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म ‘शेरशाह’ से हुई थी। सिद्धार्थ ने जहां कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था, वहीं कियारा ने डिंपल चीमा की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फैंस को बॉलीवुड की एक नई हिट जोड़ी मिल गई।
बीच में उनके ब्रेकअप की खबरें भी आईं, लेकिन 2023 में राजस्थान में रॉयल अंदाज में शादी कर दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम दिया। अब, 2025 में यह जोड़ी बॉलीवुड के ‘पेरेंट क्लब’ का हिस्सा बन गई है।
वर्क फ्रंट पर भी दोनों एक्टिव
जहां कियारा आडवाणी अब ‘वॉर 2’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म ‘परम सुंदरी’ में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं।
कियारा ने प्रेग्नेंसी के चलते कुछ प्रोजेक्ट्स से दूरी बनाई थी, लेकिन ‘वॉर 2’ में उनकी दमदार मौजूदगी देखने लायक होगी। फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →