हिमाचल सरकार ने रोकी सीमेंट पर टैक्स में राहत; नड्डा बोले, देश भर में GST बचत उत्सव की धूम, पर हिमाचल में नहीं
हिमाचल में बनने वाला सीमेंट पड़़ोसी राज्यों में सस्ता, प्रदेश सरकार ने पानी के बिल पर बढ़ा दिया टैक्स
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 02 अक्टूबर 2025 :
आपदा से जूझ रहे राज्य को झेलनी पड़ रही दिक्कतें
एक ओर देश भर में जीएसटी बचत उत्सव की धूम है, तो दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता पर टैक्स का बोझ और बढ़ा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ की प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान से उभरने की कोशिश कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हिमाचल प्रदेश में घरों के निर्माण एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के पुनर्निर्माण की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सीमेंट पर जीएसटी में छूट दी गई। इससे सीमेंट के प्रति बोरी पर 30 रुपए तक का दाम कम हो गए था, क्योंकि पहले सीमेंट पर 28 फीसदी जीएसटी लगता था, जो अब घट के 18 फीसदी हो गया है। हालांकि इसका लाभ हिमाचल प्रदेश की जनता नहीं ले पाई, क्योंकि कांग्रेस के सरकार हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सीमेंट का दाम कम करने के बजाय सीमेंट के दाम को बढ़ा दिया है।
एंटी डंपिंग ड्यूटी के नाम पर सीमेंट की 50 किलो की बोरी पर हिमाचल सरकार अब 16 रुपए तक का टैक्स वसूल कर रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →