Runway पर जा रहा था Plane! अचानक यात्री ने की Emergency Gate खोलने की कोशिश, और फिर...
Babushahi Bureau
वाराणसी, 4 नवंबर, 2025 : वाराणसी (Varanasi) के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार (3 नवंबर) की देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मुंबई जा रहे एक विमान को रनवे पर जाने से रोकना पड़ा। बता दे कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विमान में बैठे एक यात्री ने अचानक विमान का इमरजेंसी गेट (Emergency Door) खोलने का प्रयास किया, जिससे क्रू मेंबर्स और अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया।
रनवे से वापस एप्रन पर लौटा विमान
यह घटना Akasa Air की फ्लाइट (QP 1497) में हुई।
1. क्या हुआ: विमान शाम 6:45 बजे वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था। सभी यात्री बैठ चुके थे और विमान एप्रन (apron) से रनवे की तरफ बढ़ रहा था।
2. यात्री की हरकत: इसी बीच, जौनपुर निवासी सुजीत सिंह (Sujit Singh) नाम के यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की।
3. पायलट का एक्शन: क्रू मेंबर्स (crew members) ने यह देखते ही उसे रोका और तुरंत पायलट (pilot) को सूचना दी। पायलट ने तत्काल ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क किया और विमान को वापस एप्रन पर लाया गया।
1 घंटे की देरी से उड़ी फ्लाइट, यात्री रिहा
इस पूरी घटना के दौरान विमान में अफरातफरी का माहौल बन गया। एप्रन पर वापस आने के बाद, आरोपी यात्री सुजीत सिंह को विमान से उतारकर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। विमान की दोबारा जांच और अन्य प्रक्रियाओं के बाद, फ्लाइट लगभग 1 घंटे की देरी से, शाम 7:45 बजे मुंबई के लिए रवाना हो सकी।
पुलिस बोली- "गलती से खुल गया था"
इस बारे में फूलपुर एसओ (SO) प्रवीण सिंह ने बताया कि यात्री से देर रात तक पूछताछ की गई। युवक ने बताया कि उसने दरवाजा जानबूझकर नहीं, बल्कि "गलती से" (by mistake) खोलने का प्रयास किया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वाराणसी एयरपोर्ट पर ऐसी ही एक घटना हो चुकी है, जब एक युवक ने पायलट रूम का गेट खोल दिया था, जिसके बाद उसे 6 दोस्तों समेत हिरासत में लिया गया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →