Air India की Delhi-Bengaluru फ्लाइट की भोपाल में Emergency Landing, जानें क्या हुआ?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 4 नवंबर, 2025 : एयर इंडिया (Air India) की एक उड़ान में आज (मंगलवार) उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से बेंगलुरु (Delhi to Bengaluru) जा रही फ्लाइट को हवा में ही गड़बड़ी का अंदेशा होने पर भोपाल (Bhopal) डायवर्ट (divert) करना पड़ा।
एयरलाइन ने पुष्टि की है कि विमान में हवा में "संदिग्ध तकनीकी खराबी" (suspected technical issue) का पता चला था।
भोपाल में हुई सुरक्षित लैंडिंग, जांच जारी
पायलट ने तुरंत विमान को भोपाल की ओर मोड़ दिया, जहां उसकी सुरक्षित लैंडिंग (safe landing) करा ली गई। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की भोपाल में एहतियातन जांच (precautionary checks) की जा रही है, जिसे ठीक करने में लंबा समय लगने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, "एयर इंडिया यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए खेद प्रकट करती है। भोपाल में हमारी ग्राउंड टीम (ground team) यात्रियों को तत्काल सहायता और समर्थन दे रही है। यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य (destination) तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।"
3 दिन में दूसरी घटना, मंगोलिया में भी उतरी थी फ्लाइट
यह पिछले तीन दिनों में एयर इंडिया की उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी की दूसरी बड़ी घटना है।
1. San Francisco फ्लाइट: इससे पहले, 2 नवंबर (रविवार) को, सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट (AI174) को भी मंगोलिया (Mongolia) के उलानबटोर में एहतियातन लैंडिंग (precautionary landing) करनी पड़ी थी।
2. होटल में यात्री: उस उड़ान के यात्रियों को विमान से उतारकर मंगोलिया में ही होटल (hotel arrangements) में ठहराया गया है, जबकि एयरलाइन उन्हें दिल्ली लाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था (alternative arrangements) कर रही है।
एयर इंडिया ने दोनों घटनाओं में दोहराया कि यात्रियों और चालक दल (passengers and crew) की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता (top priority) है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →