Trump के 'परमाणु टेस्ट' वाले आरोप पर चीन का 'पलटवार'! विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान, पढ़ें...
Babushahi Bureau
बीजिंग/वाशिंगटन, 4 नवंबर, 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक विस्फोटक दावा करते हुए रूस (Russia), चीन (China), उत्तर कोरिया (North Korea) और पाकिस्तान (Pakistan) पर गुप्त रूप से परमाणु हथियार परीक्षण (nuclear weapons testing) करने का गंभीर आरोप लगाया है। रविवार को CBS को दिए एक साक्षात्कार (interview) में ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि अमेरिका (America) को भी अपना परीक्षण कार्यक्रम फिर से शुरू कर देना चाहिए।
ट्रंप के इसी 'महा-आरोप' (massive allegation) पर चीन ने आज (सोमवार) कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने ट्रंप के दावे को "पूरी तरह से झूठा" (completely false) करार देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
चीन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, बताया "आत्मरक्षात्मक"
चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) की प्रवक्ता माओ निंग (Mao Ning) ने सोमवार को ट्रंप की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी:
1. 'ग्लोबल टाइम्स' (Global Times) के हवाले से, माओ निंग ने कहा कि चीन "परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल न करने" (no-first-use) की नीति का सख्ती से पालन करता है।
2. उन्होंने कहा कि बीजिंग एक "आत्मरक्षात्मक परमाणु रणनीति" (self-defensive nuclear strategy) पर कायम है और परमाणु परीक्षणों पर अपने प्रतिबंध (moratorium on nuclear tests) का पूरा सम्मान करता है।
चीन ने उलटा अमेरिका को दी नसीहत
प्रवक्ता माओ निंग ने इस आरोप का खंडन करने के साथ-साथ अमेरिका को भी उसके दायित्वों (obligations) की याद दिलाई:
1. उन्होंने कहा कि चीन 'व्यापक परमाणु-परीक्षण-प्रतिबंध संधि' (CTBT) का समर्थन करता है।
2. माओ निंग ने अमेरिका से भी आह्वान किया कि वह इस संधि के तहत "अपने दायित्वों का पालन" करे, परमाणु परीक्षण पर अपनी रोक बरकरार रखे और "वैश्विक स्थिरता (global stability) में योगदान" दे।
रूस के 'Poseidon' टेस्ट पर भड़के थे ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह विस्फोटक टिप्पणियां तब कीं, जब उनसे CBS इंटरव्यू में रूस द्वारा हाल ही में किए गए 'पोसाइडन' (Poseidon) अंडरवाटर ड्रोन जैसे उन्नत परमाणु-सक्षम प्रणालियों के परीक्षणों के बारे में पूछा गया था।
1. ट्रंप ने कहा, "रूस और चीन परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन कोई इस पर बात नहीं करता। हम एक खुले समाज (open society) हैं... हम अकेले हैं जो नहीं कर रहे। इसलिए हम भी परीक्षण (test) करेंगे।"
2. उन्होंने कहा, "आपको देखना होगा कि वे (हथियार) कैसे काम करते हैं... उत्तर कोरिया लगातार परीक्षण कर रहा है। दूसरे देश भी परीक्षण कर रहे हैं।"
"US दुनिया को 150 बार नष्ट कर सकता है" - ट्रंप
ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान यह भी दावा किया कि अमेरिका के पास "किसी भी अन्य देश से ज्यादा परमाणु हथियार" (more nuclear weapons) हैं। उन्होंने शेखी बघारते हुए कहा कि "हमारे पास इतनी परमाणु हथियार क्षमता है कि हम दुनिया को 150 बार नष्ट कर सकते हैं।"