Donald Trump ने भारत पर लगे 'टैरिफ' को लेकर किया बड़ा ऐलान! बोले -'जल्द...'
Babushahi Bureau
वाशिंगटन, 8 नवंबर, 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) पर लगे अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए, ट्रंप ने कहा कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ "बहुत ज्यादा" हैं, लेकिन उन्हें "जल्द ही कम कर दिया जाएगा।" उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि भारत ने अब रूस (Russia) से तेल खरीदना कम कर दिया है।
"हम टैरिफ कम करने जा रहे हैं"
ट्रंप ने कहा कि भारत पर टैरिफ इसलिए ज्यादा थे, क्योंकि भारत पहले रूस से तेल ले रहा था। उन्होंने कहा, "अब भारत ने रूस से तेल खरीदना कम कर दिया है और मैंने भी रूस का तेल व्यापार बहुत हद तक बंद करवा दिया है।"
ट्रंप ने साफ-साफ कहा, "हां, हम भारत पर लगे टैरिफ को कम करने जा रहे हैं, जो कि हम किसी भी समय, किसी भी दिन कर देंगे।"
"PM Modi मेरे दोस्त हैं, मैं भारत जाऊंगा"
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका और भारत के बीच एक नया व्यापार समझौता तैयार हो रहा है, जो पहले के समझौतों से "बहुत अलग और न्यायपूर्ण" (होगा।उन्होंने कहा, "अभी भारत मुझे पसंद नहीं करता, लेकिन जल्द ही वे हमें फिर से पसंद करेंगे।"
ट्रंप ने यह भी ऐलान किया कि वह जल्द ही भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। उन्होंने कहा, "वह (मोदी) मेरे दोस्त हैं, और हम बात करते हैं। वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं... प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) एक महान व्यक्ति हैं और मैं जाऊंगा।" (अगले साल यात्रा की योजना पर, ट्रंप ने कहा, "यह हो सकता है, हां।")
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिर लिया क्रेडिट
इस बातचीत के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर खुद को भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच (पुराने) युद्ध को रुकवाने का क्रेडिट (credit) दिया। ट्रंप ने दावा किया, "भारत और पाकिस्तान 2 परमाणु राष्ट्र (nuclear nations) थे। 24 घंटों के भीतर, मैंने युद्ध सुलझा लिया।" (हालांकि, भारत सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि सीजफायर का ऐलान पाकिस्तान के DGMO की अपील पर किया गया था)।
नए राजदूत की शपथ पर की भारत की तारीफ
इससे पहले, ट्रंप ने भारत में अमेरिका के नए राजदूत (Ambassador) सर्जियो गोर (Sergio Gor) के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की जमकर तारीफ की थी।
ट्रंप ने कहा, "भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, सबसे बड़ा देश है और यहां 1.5 अरब से ज्यादा लोग रहते हैं।" उन्होंने कहा कि PM मोदी के साथ उनके "शानदार संबंध" हैं। उन्होंने बताया कि गोर का काम भारत के साथ रणनीतिक (strategic), आर्थिक (economic) और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना होगा।