अमेरिका ने भारत समेत 7 देशों की 32 कंपनियों पर लगाया 'प्रतिबंध'! जानें 'पूरा मामला'?
Babushahi Bureau
वाशिंगटन, 13 नवंबर, 2025 : अमेरिका ने बुधवार (12 नवंबर) को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, भारत और चीन समेत सात देशों की 32 कंपनियों और व्यक्तियों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि ये सभी संस्थान और व्यक्ति, ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय खरीद नेटवर्क का हिस्सा थे।
ट्रंप प्रशासन ने बताया 'अधिकतम दबाव'
यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान पर "अधिकतम दबाव" बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि ईरान अपनी परमाणु प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर रहा है, जिसके जवाब में संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रतिबंधों को फिर से लागू किया गया है।
भारत की 'Farmelane Private Limited' भी शामिल
अमेरिकी वित्त मंत्रालय (US Treasury Department) ने प्रतिबंधित संस्थाओं की सूची में, भारत स्थित फार्मलेन प्राइवेट लिमिटेड (Farmelane Private Limited) का नाम भी शामिल किया है।
आरोप है कि फार्मलेन ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित एक फर्म के साथ मिलकर, (मिसाइलों में इस्तेमाल होने वाली) सोडियम क्लोरेट (sodium chlorate) और सोडियम परक्लोरेट (sodium perchlorate) जैसी सामग्रियों की खरीद में ईरान की मदद की थी।
"ईरान वित्तीय प्रणाली का दुरुपयोग कर रहा"
अमेरिकी उप वित्त मंत्री जॉन के हर्ले ने कहा कि ईरान दुनिया भर की वित्तीय प्रणालियों का दुरुपयोग करके, मनी लॉन्ड्रिंग और अपने हथियार कार्यक्रमों के लिए पुर्ज खरीद रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भविष्य में भी तीसरे देशों (third countries) में स्थित ऐसी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाना जारी रखेगा, जो ईरान के मिसाइल या ड्रोन कार्यक्रमों को किसी भी रूप में सहयोग दे रही हैं।