'प्रिय मित्र Narendra Modi...' : Delhi Blast पर Netanyahu का बड़ा संदेश, पढ़ें...
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 12 नवंबर, 2025 : दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर) को लाल किला के पास हुए भीषण कार धमाके, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी, पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu ने बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को अपनी गहरी संवेदनाएं भेजी हैं।
"इजरायल आपके साथ मजबूती से खड़ा है"
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में पोस्ट किया: "हमारे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी और भारत के वीर नागरिकों के नाम: सारा और मैं, तथा समस्त इजराइल, पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इस दुःख की घड़ी में इजराइल आपके साथ मजबूती से खड़ा है।"
"आतंक आत्माओं को नहीं हिला सकता"
इजरायली प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और इजरायल "प्राचीन सभ्यताएं" हैं जो शाश्वत सत्य पर आधारित हैं। उन्होंने कहा, “आतंक हमारे शहरों पर वार कर सकता है, लेकिन वह हमारी आत्माओं को कभी नहीं हिला सकता।” उन्होंने आगे लिखा, "हमारे राष्ट्रों का प्रकाश हमारे शत्रुओं के अंधकार को परास्त कर देगा।"
विदेश मंत्री ने भी की थी निंदा
नेतन्याहू से एक दिन पहले, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार (Gideon Sa'ar) ने भी दिल्ली विस्फोट की निंदा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, "इजराइल आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में उसके साथ खड़ा है।" उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।