Earthquake News : 4.1 तीव्रता के 'भूकंप' से हिली धरती! 60KM नीचे था केंद्र
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 नवंबर, 2025 : तिब्बत (Tibet) में शुक्रवार देर शाम 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप जमीन से 60 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। बता दे कि इसके बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के द्वारा जानकारी दी गई है।
उथले भूकंप होते हैं 'सबसे खतरनाक'
तिब्बत में 11 नवंबर को भी 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन वह सिर्फ 10 किलोमीटर की गहराई पर था। विशेषज्ञों के मुताबिक, उथले भूकंप सबसे खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि इनके झटके जमीन की सतह तक जोरदार तरीके से पहुंचते हैं और ज्यादा नुकसान करते हैं।
तिब्बत में क्यों आते हैं इतने भूकंप?
तिब्बत दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है। इसका मुख्य कारण है टेक्टॉनिक प्लेटों (tectonic plates) की टक्कर। भारत की टेक्टॉनिक प्लेट लगातार उत्तर (North) की ओर बढ़ रही है और यूरेशियन प्लेट (Eurasian Plate) से टकरा रही है। इसी टक्कर ने लाखों साल पहले हिमालय (Himalayas) पर्वत और तिब्बती पठार (Tibetan plateau) का निर्माण किया था।
यह प्रक्रिया आज भी जारी है, जिस वजह से इस क्षेत्र में बार-बार भूकंप आते रहते हैं।