'Trump का दबाव बेअसर, मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं..', भारत आने से पहले Putin का बयान
Babushahi Bureau
मॉस्को/नई दिल्ली, 2 दिसंबर, 2025 : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने आगामी भारत दौरे से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ की है। अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ को लेकर बनाए जा रहे दबाव के सवाल पर पुतिन ने दो टूक जवाब दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि पीएम मोदी ऐसे नेता नहीं हैं जो किसी भी तरह के दबाव या प्रेशर में आ जाएं। पुतिन का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नीतियों और वैश्विक भू-राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
"भारत को अपने नेतृत्व पर गर्व होना चाहिए"
'इंडिया टुडे' (India Today) को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पुतिन ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत का अडिग रुख देखा है और देशवासियों को अपने नेतृत्व पर गर्व होना चाहिए।
पुतिन ने अमेरिकी दबाव को खारिज करते हुए बताया कि भारत और रूस के बीच 90 प्रतिशत से अधिक द्विपक्षीय लेन देन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं, जो दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का सबूत है।
"मित्र मोदी से मिलने की खुशी"
रूसी राष्ट्रपति ने अपने 'मित्र' पीएम मोदी से मिलने को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि पिछली बातचीत में ही दोनों नेताओं ने अगली बैठक भारत में आयोजित करने पर सहमति जताई थी। पुतिन ने भारत की आजादी के बाद की प्रगति को अद्भुत बताते हुए कहा कि महज 77 सालों में देश ने विकास का एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को भी रेखांकित किया, जिसका दायरा बहुत व्यापक है।
दिसंबर में होगा 10वां दौरा
गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिन अब तक 9 बार भारत का दौरा कर चुके हैं, जिनमें से तीन यात्राएं (2016, 2018 और 2021) पीएम मोदी के कार्यकाल में हुईं। दिसंबर में होने वाला यह उनका 10वां भारत दौरा होगा। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी भी अब तक सात बार रूस की यात्रा कर चुके हैं। इस आगामी दौरे पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हैं, जहां कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।