जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब की हिमाचल के विद्यार्थियों व अध्यापकों से मुलाकात - भाईचारे की एकजुटता का संदेश
अमृतसर, 23 मार्च, 2025: जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने 22 मार्च, 2025 को सचिवालय कार्यालय में राजकीय महाविद्यालय बड़सर हमीरपुर, हिमाचल के विद्यार्थियों व अध्यापकों से मुलाकात की। जिन्होंने कहा कि हमारे यहां आने से पहले कुछ लोगों ने हमसे कहा था कि पंजाब आपके लिए सुरक्षित नहीं है। लेकिन हमने फिर भी आने का फैसला किया और अब हम पंजाब की धरती पर आकर बहुत खुश हैं। यहां किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है। उन्होंने अपने राज्य हिमाचल में गुरु घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की भी बात कही है। श्री अकाल तख्त साहिब ने उन्हें आश्वासन दिया कि पंजाब गुरुओं की भूमि है और यहां कोई भी उनके खिलाफ उंगली नहीं उठा सकता। दोनों राज्यों के लोगों से अपील है कि वे आपस में सद्भावना से रहें।
केके
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →