Himachal Pradesh : 'एप्पल मैन ऑफ इंडिया' हरिमन शर्मा को राष्ट्रपति ने पद्मश्री से किया सम्मानित, जून में पीएम मोदी से फिर होगी मुलाकात
बाबूशाही ब्यूरो
बिलासपुर, 29 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दरबार हॉल में यह सम्मान प्रदान किया। हरिमन शर्मा ने पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनकर और नंगे पांव सम्मान प्राप्त कर किसानों की साधना और उनके कर्म के प्रति निष्ठा का प्रतीक प्रस्तुत किया।
सम्मान ग्रहण करते हुए शर्मा ने कहा, "यह पुरस्कार मेरे जीवन भर के परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।" हरिमन द्वारा विकसित 'एचआरएमएन-99' सेब की किस्म आज भारत सहित नेपाल, बांग्लादेश, जाम्बिया और जर्मनी जैसे देशों में भी लोकप्रिय हो चुकी है। इस किस्म के 14 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।
पुरस्कार समारोह के बाद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की। बातचीत के दौरान जब हरिमन ने बताया कि वे जून में सेब की ताजा फसल लेकर आएंगे, तो प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "झूठा वादा मत करना, मैं इंतजार करूंगा।" इस पर शर्मा ने विश्वास के साथ कहा, "एक किसान अपने वचन से कभी पीछे नहीं हटता।"
हरिमन शर्मा कम ऊंचाई और गर्म इलाकों में सेब उत्पादन का सपना साकार करने वाले पहले बागवानों में से हैं। परंपरागत सेब की फसल जहां जुलाई से सितंबर के बीच तैयार होती है, वहीं 'एचआरएमएन-99' जून में ही पक जाती है। अब तक 6,000 से अधिक किसानों को इस किस्म के करीब 1.90 लाख पौधे वितरित किए जा चुके हैं।
वर्तमान में हरिमन शर्मा एवोकाडो और प्लम की नई किस्मों पर भी शोध कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से खेती को अपनाने और उसमें करियर बनाने का आह्वान करते हुए कहा, "खेती में निजी और सरकारी नौकरियों से अधिक संभावनाएं हैं।"
उनके बागों में सेब के साथ-साथ आम, कीवी और अनार के पेड़ भी लहलहा रहे हैं। जून में वह फिर प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर अपनी मेहनत की फसल भेंट करने का वादा निभाएंगे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →