**मोगा के पास बुक्कनवाला गांव के सुखमन गिल बने कनाडा के एबॉट्सफोर्ड से सांसद**
**टोरंटो (बलजिंदर सेखा):** पंजाब के मोगा ज़िले के निकट स्थित गांव बुक्कनवाला के होनहार नौजवान सुखमन सिंह गिल ने कनाडा में एबॉट्सफोर्ड शहर से सांसद (MP) बनकर अपने गांव, इलाके और समूचे पंजाबी समुदाय का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार जीत पर उनके करीबी सोनी सिद्धू (वकीलां वाला), रिंकू सिद्धू बंबीहा भाई, दिलबाग ढालीवाल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं।
सुखमन की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है।
केके
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →