असी मर गए ओए होए.. पड़े जगह-जगह गड्ढे ओए होए..! अफसरों पर तो असर कोई ना हुए
Babushahi Bureau
मोहाली, 18 सितंबर, 2025 : MLA कुलवंत सिंह ने शहर की सड़कों और चौकों की खस्ता हालत पर गमाडा (GMADA) और मोहाली नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज उन्होंने गमाडा अधिकारियों के साथ सीपी67 मॉल (CP67 Mall) और सेक्टर 79-80 के मुख्य मार्गों का दौरा कर सड़कों का बुरा हाल दिखाया और अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।
मौके पर अधिकारियों को दिखाई हकीकत
विधायक कुलवंत सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने गमाडा अधिकारियों को साथ ले जाकर मौके पर सड़कों और चौकों की खराब हालत दिखाई। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "रोज हमारे लोग इन सड़कों और चौकों की खराब हालत से परेशान हो रहे हैं। इसका जिम्मेदार कौन है?"
"ऑफिस से बाहर नहीं निकलते अधिकारी"
कुलवंत सिंह ने मोहाली नगर निगम (Mohali Municipal Corporation) और गमाडा (GMADA) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन विभागों की जिम्मेदारी है कि वे समय-समय पर निरीक्षण कर सड़कों की मरम्मत करवाएं। उन्होंने आरोप लगाया, "लेकिन ये अधिकारी ऑफिस से बाहर नहीं जाते कि शहर में क्या जरूरत है।"
विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा, विजिलेंस जांच की मांग
विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को पंजाब विधानसभा (Vidhan Sabha) में उठाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा, "मैं इसकी जांच के बारे में माननीय मुख्यमंत्री और विजिलेंस (Vigilance) को पत्र लिखूंगा कि यह काम समय पर क्यों नहीं हो रहा है।"
इस दौरे के बाद यह स्पष्ट है कि अगर जल्द ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो यह मामला और तूल पकड़ सकता है, क्योंकि विधायक कुलवंत सिंह इसे बड़े स्तर पर उठाने की तैयारी में हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →