HPUJ Meeting: हिमाचल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की बैठक 19 सितम्बर को भोटा विश्रामगृह में
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 17 सितम्बर, 2025 : हिमाचल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की बैठक आगामी 19 सितम्बर को भोटा विश्रामगृह में शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य करेंगे, जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा एवं हितों की रक्षा, मीडिया की स्वतंत्रता, संगठन को मजबूत बनाने, पत्रकारों के कल्याणकारी कार्यक्रमों तथा आगामी राज्य स्तरीय सम्मेलन की रूपरेखा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण शिविरों और जागरूकता अभियानों को लेकर भी विचार-विमर्श होगा। साथ ही प्रदेश सरकार के समक्ष पत्रकारों की प्रमुख मांगों को किस प्रकार रखा जाए, इस पर भी चर्चा होगी।
बैठक की जानकारी महासचिव किशोर ठाकुर ने साझा की। उन्होंने सभी पत्रकारों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर पहुँचकर सक्रिय भागीदारी निभाएँ, ताकि संगठन की गतिविधियाँ और अधिक सशक्त बन सकें। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →