गोल्डन टेंपल सरोवर में कुल्ला करने वाले मुस्लिम युवक ने मांगी माफी
अमृतसर, 17 जनवरी,2026ः गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाला युवक दिल्ली का है। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। विवाद बढ़ने के बाद युवक ने अब माफी मांगी है।उसने कहा कि उसे मर्यादा के बारे में पता नहीं था। सुब्हान रंगरीज ने कहा- भाइयों, मैं 3 दिन पहले श्री दरबार साहिब गया था। बचपन से मैं वहां जाना चाहता था। मुझे वहां की मर्यादा के बारे में नहीं पता था। मैंने सरोवर के पानी से वजू किया था, धोखे से मेरे मुंह से पानी निकलकर उसमें गिर गया। मैं सारे पंजाबी भाइयों से सॉरी बोलता हूं। मैं वहां आकर भी सॉरी बाेलूंगा। मैं पूरी सिख कम्युनिटी को सॉरी बोलता हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।
आपको बता दें कि युवक ने सरोवर में पानी मुंह में लेकर उसी में थूक दिया था। इस सरोवर में रोजाना हजारों श्रद्धालु स्नान करते हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इस पर कड़ा एतराज जताया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →