कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, मैदानों में बढ़ी ठंड, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल
नई दिल्ली, 17 जनवरी,2026ः कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई। जिससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत 12 राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
अमृतसर में भी सुबह 7 बजे तक कोहरे के कारण दृश्यता जीरो रही। दिल्ली में भी घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम हो गई।वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में नदी नाले जम चुके हैं। कई जगह पाइपलाइनों में पानी जम गया है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5°C दर्ज किया गया, जबकि पुलवामा में यह माइनस 4.6°C तक गिर गया।
अगले 2 दिन मौसम का हाल
18 जनवरी का मौसम
- उत्तर भारत में सर्दी और घना कोहरा बना रहेगा, सुबह-शाम विजिबिलिटी कम रहेगी।
- पहाड़ी इलाकों (कश्मीर, हिमाचल) में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
19 जनवरी का मौसम
- उत्तर भारत में सर्दी और कोहरा जारी रहेगा, तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है।
- राजस्थान और आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बारिश/मावठ के आसार हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →