बड़ी ख़बर : Balochistan में बड़ा आतंकी हमला! पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
इस्लामाबाद/क्वेटा, 30 नवंबर, 2025 : पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत प्रांत बलूचिस्तान (Balochistan) में रविवार को सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए एक बड़ा आतंकवादी हमला किया गया है। नोकुंडी (Nokundi) स्थित फ्रंटियर कोर (Frontier Corps - FC) के मुख्यालय पर यह हमला उस वक्त हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर (Suicide Bomber) ने मेन गेट पर खुद को बम से उड़ा लिया। इस जोरदार धमाके के तुरंत बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई, जिससे पूरा इलाका दहल उठा।
हेडक्वार्टर में घुसे 6 आतंकी, 3 ढेर
बलूचिस्तान साउथ फ्रंटियर कोर के मुताबिक, शुरुआती धमाके के बाद कम से कम 6 हमलावर मुख्यालय परिसर के अंदर घुसने में कामयाब हो गए। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला और अब तक 3 हमलावरों को मार गिराने का दावा किया गया है।
कमरे-कमरे की हो रही तलाशी
फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता ने बताया कि जब तक सभी आतंकवादियों का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक यह ऑपरेशन (Operation) जारी रहेगा। सुरक्षा बल फिलहाल हेडक्वार्टर के हर एक कमरे की बारीकी से तलाशी ले रहे हैं ताकि छिपे हुए आतंकियों को ढूंढा जा सके। प्रशासन का कहना है कि इस हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हाथ है।
24 घंटे में 7 धमाकों से दहला बलूचिस्तान
यह हमला पिछले 24 घंटों में बलूचिस्तान में हुए हमलों की एक श्रृंखला का हिस्सा है।
1. क्वेटा (Quetta): राजधानी में एक पुलिस चौकी और आतंकवाद विरोधी विभाग (CTD) की गाड़ी के पास ग्रेनेड हमले हुए।
2. रेलवे ट्रैक: आतंकियों ने पटरियों पर आईईडी (IED) लगा दिए, जिससे रेल सेवाएं ठप हो गईं।
3. डेरा मुराद जमाली: यहां पुलिस की गश्ती गाड़ी पर हथगोले फेंके गए।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) भी क्षेत्र में लगातार सक्रिय है और कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुकी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →