Himachal Bus Fare Hike: हिमाचल में बसों का किराया बढ़ा, सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब प्रति किलोमीटर इतने रुपये लगेंगे, देखें नोटिफिकेशन
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 08 मई 2025 :
भारत-पाक तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने बस किराये में बढ़ोतरी कर दी है। वीरवार को को प्रदेश सरकार ने स्टेज कैरिज बस सेवाओं के लिए किराये की नई दरें निर्धारित कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। किराये में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार मैदानी व पहाड़ी सड़कों के लिए अलग-अलग किराया होगा। नया किराया तत्काल प्रभाव से लागू होगा। पहले मैदानी क्षेत्रों में साधारण बस किराया 1.40 रुपये प्रति यात्री था, अब यह बढ़ाकर 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है। इसी तरह पहाड़ी क्षेत्रों में पहले 2.19 रुपये और अब 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है। इससे पहले सरकार न्यूनतम किराया पांच से बढ़ाकर 10 रुपये कर चुकी है। (SBP)https://drive.google.com/file/d/1EjSi96rbBZCzN4bV5mLXziJyvnHIyM_K/view?usp=drivesdk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →