Air India की बाली जा रही फ्लाइट वापिस दिल्ली लौटी
नई दिल्ली, 18 जून, 2025ः एअर इंडिया की दिल्ली से बाली जा रही फ्लाइट AI2145 बीच रास्ते से ही दिल्ली लौट आई है। एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला बाली एयरपोर्ट के पास ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया। फ्लाइट ने बुधवार तड़के दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग की। एयरलाइंस की ओर से उनके रुकने की व्यवस्था भी की गई है।
रायटर्स के मुताबिक, इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी में मंगलवार को विस्फोट हुआ। ज्वालामुखी से 11 किमी ऊंचाई तक राख उड़ी। बुधवार सुबह फिर से 1 किमी ऊंचा राख का गुबार निकला। जिससे बाली के लिए कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →