24 घंटे में लापता मानसिक रूप से असमर्थ किशोरी को महिला थाना पंचकूला ने परिवार से मिलवाया
बेटी को देखकर भावुक हुई मां, पंचकूला पुलिस को कहा धन्यवाद
रमेश गोयत
पंचकूला, 5 जुलाई 2025:
महिला थाना पंचकूला की टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए मानसिक रूप से असमर्थ 17 वर्षीय लापता किशोरी को मात्र 24 घंटे के भीतर तलाश कर सकुशल उसके परिवार से मिलवा दिया। बेटी से मिलते ही उसकी मां भावुक हो गई और खुशी के आंसू छलक पड़े। परिवार ने पंचकूला पुलिस का आभार व्यक्त किया।
यह घटना 4 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे की है जब किशोरी अचानक घर से लापता हो गई थी। किशोरी न बोल सकती है और न ही अपनी पहचान बता पा रही थी, जिससे उसे पहचानना और परिवार तक पहुंचाना पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया था।
किशोरी के मिलने की सूचना पर उसे महिला थाना लाया गया। थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर नेहा संधू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रातभर लगातार प्रयास किए, आसपास के थानों और चौकियों से संपर्क किया, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बावजूद टीम ने प्रयास जारी रखे।
लगातार जांच और क्षेत्र में की गई पूछताछ के बाद 5 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे, पुलिस को सफलता मिली और किशोरी के परिवार को ढूंढकर उसे सकुशल परिजनों से मिलवा दिया गया। इस दौरान एएसआई सुदेश कुमारी की भी अहम भूमिका रही।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता और डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने इस संवेदनशील और मानवीय कार्य के लिए महिला थाना टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न केवल पुलिस की संवेदनशीलता और सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि जनता के भरोसे को भी और मजबूत करती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →