Himachal Bus Accident : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर बस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की घोषणा
बाबूशाही नेटवर्क
नई दिल्ली/शिमला, 07 अक्टूबर 2025 : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। वहीं, राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शोक संदेश जारी किया है।
प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत अन्य नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कुल्लू दशहरा छोड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →