Himachal Pradesh: 15 सूत्रीय कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में हुई विस्तृत चर्चा
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 7 नवम्बर: 15 सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन के उद्देश्य से गत सायं जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की स्थिति एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 15 सूत्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि हर विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करे और योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुँचे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए और आगामी समीक्षा बैठक तक सभी विभाग अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें शिक्षा, कौशल विकास, आर्थिक सशक्तिकरण, आवास, सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को समाहित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी और त्वरित ढंग से पहुँचना चाहिए।
बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को शिक्षा, आंगनवाड़ी केन्द्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा सुविधाएं, उर्दू भाषा के संरक्षण और प्रोत्साहन हेतु विद्यालयों में उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति, उच्च शिक्षा विभाग ने उर्दू विषय की पढ़ाई, मदरसा शिक्षा, छात्रवृत्ति योजनाएं एवं आर्थिक सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वित्तीय सहायता और ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बारे चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अल्पसंख्य सुमदायों के प्रतिनिधि हरजीत सिंह और कुलविंद्र सिंह, मेहर सैमुउल, सिरिल चंद्र, उमर खतब और सादिक खान उपस्थित रहे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →