Kuwait से Hyderabad जा रही Indigo Flight को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पढ़ें...
Babushahi Bureau
मुंबई/हैदराबाद, 2 दिसंबर, 2025 : कुवैत (Kuwait) से हैदराबाद (Hyderabad) जा रही इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक धमकी भरे संदेश ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी। दरअसल हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल भेज गया, जिसमें दावा किया गया कि विमान के अंदर एक 'मानव बम' (Human Bomb) मौजूद है। इस खौफनाक सूचना के मिलते ही हवा में उड़ रहे विमान का रूट तुरंत बदल दिया गया और उसे आपातकालीन स्थिति में मुंबई (Mumbai) की ओर मोड़ दिया गया।
धमकी मिलते ही एक्शन में आया एटीसी
जैसे ही बम होने की सूचना मिली, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत पायलट से संपर्क साधा। सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए फ्लाइट को हैदराबाद की बजाय मुंबई डायवर्ट करने का फैसला लिया गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया। इस दौरान विमान के अंदर मौजूद यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।
आइसोलेशन बे में हुई घेराबंदी
लैंडिंग के बाद विमान को मुख्य टर्मिनल से दूर एक 'आइसोलेशन बे' (Isolation Bay) में ले जाया गया, जहां सुरक्षाबलों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को नीचे उतारकर विमान के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। गनीमत रही कि घंटों चली जांच के बाद फ्लाइट में कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम बरामद नहीं हुआ।
लगातार मिल रही हैं ऐसी धमकियां
गौरतलब है कि दिल्ली (Delhi) धमाके के बाद से ही देश भर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा चाक-चौबंद है। इसके बावजूद, शरारती तत्व लगातार विमानों को निशाना बनाने की फर्जी धमकियां दे रहे हैं। हाल ही में कनाडा (Canada) से दिल्ली आ रही फ्लाइट और मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह साबित हुई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →