Punjab Accident : बेटी की विदाई के तुरंत बाद हुआ 'खौफनाक' हादसा! माता-पिता और चाची ने तोड़ा दम
Babushahi Bureau
लुधियाना/सरहिंद, 2 दिसंबर, 2025 : पंजाब के लुधियाना के पास मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। सरहिंद (Sirhind) के रहने वाले एक परिवार के साथ यह अनहोनी तब हुई जब वे अपनी बेटी की डोली विदा करके वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही लड़की के माता-पिता और चाची की मौत हो गई।
ट्रक से हुई जोरदार टक्कर
जानकारी के मुताबिक, परिवार सरहिंद का निवासी था और शादी समारोह संपन्न होने के बाद बेहद खुश था। लेकिन डोली विदा करने के कुछ ही देर बाद उनकी कार अचानक एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की जान चली गई।
ससुराल पहुंचने से पहले लौटी दुल्हन
इस हादसे का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि जिस बेटी को मां-बाप ने आशीर्वाद देकर विदा किया था, वह अभी अपने ससुराल भी नहीं पहुंच पाई थी। रास्ते में ही माता-पिता की मौत की खबर मिलते ही नवविवाहित दुल्हन को वापस मायके लौटना पड़ा। जहां कुछ देर पहले शहनाइयां बज रही थीं, वहां अब चीख-पुकार मच गई है। इस मनहूस घड़ी ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →