बड़ा हादसाः 7 वाहन आपस में टकराए,मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे बंद
इंदौर, 10 जनवरी,2026ः इंदौर के महू में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां 7 वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए। हादसा मानपुर भेरू घाट पर शनिवार सुबह हुआ। मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे बंद हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट सेक्शन में जहां हादसा हुआ, वहां करीब दो किलोमीटर तक की ढलान है। ढलान से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजर रहा था, जो अनकंट्रोल हो गया और आगे चल रहे आयशर वाहन में जा घुसा। आयशर को टक्कर लगी तो वह आगे कार से भिड़ गया। फिर एक कार और पिकअप में टक्कर हो गई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →