पंजाब के इन इलाकों में होगी बारिश, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल
चंडीगढ़, 05 जुलाई, 2025ः पंजाब वासियों के लिए ज़रूरी खबर है। बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। यहां मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य राज्य में मौसम सामान्य रहेगा। लेकिन, कल से तापमान में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले 48 घंटों में राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और आधे से अधिक राज्य में बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं।
पंजाब में आज एक बार फिर बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन पठानकोट और बठिंडा में हल्की बारिश देखने को मिली, जबकि अन्य राज्य सूखा रहा। जिसके चलते तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। अधिकतम तापमान मात्र 0.1 डिग्री बढ़ा, जो सामान्य के करीब माना जा रहा है। वहीं, बठिंडा में तापमान 37.9 डिग्री दर्ज किया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →