अनिंदिता मित्रा ने पंजाब चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर का चार्ज संभाला
चंडीगढ़, 19 जनवरी: अनिंदिता मित्रा ने आज पंजाब चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) का चार्ज संभाल लिया। इससे पहले, वह पंजाब सरकार में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, हायर एजुकेशन और लैंग्वेज डिपार्टमेंट में एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रही थीं। गौरतलब है कि साल 2007 की IES ऑफिसर अनिंदिता मित्रा को एडमिनिस्ट्रेटिव कामों का बहुत अनुभव है, साथ ही गवर्नेंस के इंस्टीट्यूशनल कामकाज की भी अच्छी जानकारी और अनुभव है।
पंजाब CEO का चार्ज संभालने के बाद, अनिंदिता मित्रा ने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि उन्हें पंजाब राज्य में एक संवैधानिक और डेमोक्रेटिक संस्था को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने वोटर लिस्ट की एक्यूरेसी और इनक्लूसिवनेस में लगातार सुधार किया है और फ्री, फेयर और ट्रांसपेरेंट चुनाव सुनिश्चित किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब का चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ऑफिस डेमोक्रेटिक वैल्यूज़ को बनाए रखने और वोटर रजिस्ट्रेशन से लेकर पोलिंग के दिन तक चुनावी प्रोसेस में वोटर-फ्रेंडली एक्सेस पक्का करने के लिए पक्के इरादे से काम करेगा। मित्रा ने कहा कि चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ऑफिस, इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के तय किए गए सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड्स और गाइडलाइंस का सख्ती से पालन पक्का करते हुए एक्सेसिबिलिटी और ट्रांसपेरेंसी को प्रायोरिटी देना जारी रखेगा। उन्होंने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने, वोटर सर्विसेज़ को और बेहतर बनाने और पूरे राज्य में अच्छे इलेक्शन मैनेजमेंट और ऑपरेशन पक्का करने में अहम रोल निभाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →