अमृतसर सिटी हो "No War Zone" घोषित, सांसद रंधावा ने PM को लिखा पत्र (देखें वीडियो)
चंडीगढ़, 04 जून, 2025ः पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होने पीएम से श्री अमृतसर साहिब जी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर “नो वार जोन” घोषित करने की मांग की है। रंधावा ने लेटर का ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होने कहा कि श्री हरमंदिर साहिब कोई साधारण स्थान नहीं है, यह सिख धर्म की आत्मा है और शांति का आध्यात्मिक प्रतीक है।
उन्होंने लिखा है कि श्री अमृतसर साहिब जी की पवित्रता और गौरव की रक्षा करना हम सबकी सांझी जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार मेरी इस अपील को राजनीतिक नहीं, बल्कि शांति के प्रतीक की रक्षा के रूप में देखेगी।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Chandigarh | On his letter to the Prime Minister, Congress MP Sukhjinder Singh Randhawa says, "The Golden Temple is not just a place of faith, it is also an internationally recognised monument... The Prime Minister should send a message worldwide that Amritsar should be… <a href="https://t.co/z04gHseTve">pic.twitter.com/z04gHseTve</a></p>— ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1930141520880877851?ref_src=twsrc%5Etfw">June 4, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →