ऑपरेशन प्रहार का दूसरा दिन:फाजिल्का में कत्ल के आरोपी का एनकाउंटर
चंडीगढ़, 21 जनवरी,2026ः पंजाब पुलिस द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन प्रहार' के दूसरे दिन भी गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन जारी है। मिशन के दूसरे दिन आज फाजिल्का में पुलिस ने एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जब घेरा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी ने फाजिल्का कोर्ट कॉम्पलेक्स में गोलीबारी की थी।
बता दें कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को 72 घंटे का ऑपरेशन प्रहार शुरू किया था। इस ऑपरेशन में दो हजार पुलिस टीमें उतारी गईं।
बता दें कि ऑपरेशन के तहत पूरे स्टेट में गैंगस्टर, उनके साथियों और उनकी एक्टिविटीज में शामिल परिवार के लोगों की जांच कर रही हैं। गैंगस्टरों के बारे में सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 भी जारी किया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →